Piramal Finance Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Piramal Finance Personal Loan App Full Review

Advertisement

तो दोस्तो आपका स्वागत है हमारी आज की पोस्ट में। तो दोस्तो आपको भी पैसों की जरूरत है, क्या आप लोग भी लोन लेना चाहते है, और आपको ये नही पता की लोन कैसे लेते हैं तो आज आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ चुके हैं। आज की इस पोस्ट में आपको पता चल जाएगा कि आप लोन कैसे अप्लाई कर सकते है, वो भी घर बैठे बिठाए, बिना किसी परेशानी के। आप अगर बैंक जाके लोन अप्लाई करते है तो आपको बहुत धक्के खाने पड़ते है, और बहुत से दस्तावेज देने पड़ते है, पर यहां पर आपको ये सब करने के कोई जरूरत नही है क्युकी आपको यहां पर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत ही आसानी से लोन मिल जाता है, बिना कही आए गए, और बहुत ही कम दस्तावेजों पर। तो दोस्तो आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना होगा, अगर आप लोन लेना चाहते है तो। दोस्तो यहां से लोन लेकर आपकी लाइफ की बहुत सी मुसीबतें खत्म हो जाती है, क्युकी आपको यहां पर आज बहुत ही अच्छा खासा लोन मिलने वाला है। लोन अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही ज्यादा सरल है, ताकि आप आसानी से लोन ले पाए। तो दोस्तो चलते है जानते है की लोन कैसे लेना है, और ये भी जानते है की कितना लोन मिलेगा, कितने समय के लिए, हम सारा कुछ जानेंगे आज इस पोस्ट में। तो मैं आपको आज इस पोस्ट में सब बताऊंगी की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है।

 

 

Advertisement

तो दोस्तो आज मैं आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हूं उसका नाम है Piramal Finance Personal Loan App, तो दोस्तो आज हम जानेंगे की किस तरह आप घर बैठ Piramal Finance Personal Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Piramal Finance Personal Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Piramal Finance Personal Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, Piramal Finance Personal Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हम जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं अब आज की इस पोस्ट को।

 

Piramal Finance Personal Loan App Full Review क्या है?

पिरामिल फाइनेंस मोबाइल एप्लिकेशन है जिसके मदत से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको दस्तावेज के साथ साथ कुछ आपकी निजी जानकारी देनी होंगी। पिरामिल फाइनेंस एक मशहूर फाइनेंस कंपनी है जो बिजनेस लोन, गोल्ड लोन और होम लोन जैसी सेवाएं देती है। कंपनी ने लोन सुविधा प्रदान करने के लिए Google Play Store पर “पिरामिल फाइनेंस” नाम से एक ऐप लॉन्च की है। इस मोबाइल ऐप के जरिए आप एक बार में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।

Advertisement

 

Piramal Finance Personal Loan App की विशेषताएं क्या है?

  • Piramal Finance Personal Loan App से आपको कम से कम 10,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।
  • Piramal Finance Personal Loan App काफ़ी ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन है, जो की NBFC और RBI रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है।
  • Piramal Finance Personal Loan App से आप किसी भी समय और कही से भी लोन अप्लाई कर सकते हैं, आपको 24×7 असिस्टेंट मिल जाते है।
  • Piramal Finance Personal Loan App से लोन अप्लाई करने पर आपको अच्छा खासा समय भी मिल जाता है रिपेमेंट करने के लिए, आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय भी मिल जाता है।
  • Piramal Finance Personal Loan App से लोन अप्लाई करने पर बहुत ही कम दस्तावेज लगते है, आप सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन ले सकते हैं।
  • Piramal Finance Personal Loan App से लोन अप्लाई करने पर आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है, और 5 मिनट में लोन आपके अकाउंट में भी ट्रांसफर कर दिया जाता हैं।
  • Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कोई भी चार्जेस नही लगते, न ही कोई हिडेन चार्जेस लगते है।
  • Piramal Finance Personal Loan App से आप ऑनलाइन ही लोन अप्लाई कर सकते हैं, आपको घर बैठे ही लोन मिल जाता है।
  • Piramal Finance Personal Loan App से लोन अप्लाई करने का प्रोसेस काफी ज्यादा सरल है, आप बिना किसी दिक्कत के लोन अप्लाई कर सकते हैं।

 

Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले आपको Piramal Finance Personal Loan App को इंस्टाल करना होगा प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना पड़ेगा।
  • इसके बाद अब आपको कुछ अपनी बेसिक सी जानकारी इसमें डालनी होगी।
  • फिर आपको अपनी employment details डालनी होगी।
  • अब आपको अपनी residential details डालनी पड़ेगी।
  • इसके बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करने है।
  • अब इसके बाद आपका लोन अप्रुव हो जाएगा।
  • इसके बाद लोन अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।

Advertisement

इन्हें भी पढ़ें :- mPokket Personal Loan 2024 Review- mPokket App Se Loan kaise le?

Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन कितना मिलता है?

Piramal Finance Personal Loan App से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपको यहां से पर्सनल लोन कम से कम 1 हज़ार रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- StashFin App Se Loan Kaise Le? StashFin Personal Loan 2024

Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

आप किसी भी एप्लीकेशन से अगर लोन अप्लाई करते है तो आपको लोन को चुकाने के लिए समय दिया जाता है, तो अगर आप Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन लेते है तो आपको कम से कम 12 महीने से लेकर ज्यादा से ज्यादा 60 महीने तक का समय भी मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :- Paytm Personal Loan Apply 2024- Paytm se Loan Kaise Milta hai?

Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है?

Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको ब्याज भी लगता है। अगर आप Piramal Finance Personal Loan App से लोन अप्लाई करते है तो आपको कम से कम 11.99% और ज्यादा से ज्यादा 35.99% तक का सालाना का ब्याज लग जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :- Buddy Loan App Se Personal Loan Kaise Len- Upto ₹10 Lakhs

Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है तो अगर Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेते है, तो आपको 0% से लेकर 3.5% रुपए तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।

 

Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी।

इन्हें भी पढ़ें :- Top 5 Students Loan Apps 2024- Best Student Loan Apps 2024

Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या पात्रता मापदण्ड है ?

  • आप Salaried/Self employed है तो आपको लोन मिल जाएगा।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए, तभी आपको Piramal Finance Personal Loan App से पर्सनल लोन मिल सकता है।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास source of income होना चाहिए।
  • आपकी monthly income सालाना की 15,000 होनी चाहिए।

 

Piramal Finance Personal Loan App Customer Care Number

Phone Number :- 1800 266 6444

Email ID:- customercare@piramal.com

Address :- 601, 6th Floor, Amiti Building, Agastya Corporate Park, Kamani Junction, Opp. Fire Station, LBS Marg, Kurla (W) Mumbai MH 400070

 

 

तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे Piramal Finance Personal Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Piramal Finance Personal Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Piramal Finance Personal Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Piramal Finance Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, Piramal Finance Personal Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने इस पोस्ट में जाना।

 

तो दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और इसके अलावा आपके मन में कोई डाउट है, तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है। आपका इतना कीमती समय देने के लिए बेहद शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।

About Sunny

Check Also

Finnable Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Finnable Instant Personal Loan App Full Review

Advertisement तो दोस्तो आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट में। तो दोस्तो क्या आपकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement