HDFC Bank Education Loan App से लोन कैसे ले ? HDFC Bank Education Loan App Full Review

Advertisement

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में। अगर दोस्तों आप एक स्टूडेंट हो तो आप एकदम सही जगह पर आएं हैं। दोस्तों अगर आप पढ़ाई करते हैं तो आपको बहुत सारी चीजों की जरूरत होती होगी। दोस्तों हमारी पढ़ाई का सामना भी बहुत महंगा आता है। दोस्तों हमारी पढ़ाई की किताबें बहुत महंगी होती है। दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो पढ़ना तो बहुत चाहतें हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण पढ़ नहीं पाते क्योंकि दोस्तों उनके पास किताबें खरीदने के लिए पैसे नहीं होते। दोस्तों बहुत सारे लोग पढ़कर बहुत बड़ा बनना चाहते हैं लेकिन हर बार उनके सामने पैसों की समस्या आ जाती है। दोस्तों अगर पैसों को लेकर आपकी पढ़ाई में दिक्कत आ रही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आज मैं आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने वाली हूं जो आपको घर बैठे Education लोन देगा।

 

तो दोस्तो आज मैं आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हूं उसका नाम है HDFC Bank Education Loan App, तो दोस्तो आज हम जानेंगे की किस तरह आप घर बैठ HDFC Bank Education Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, HDFC Bank Education Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, HDFC Bank Education Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, HDFC Bank Education Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, HDFC Bank Education Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, HDFC Bank Education Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, HDFC Bank Education Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, HDFC Bank Education Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हम जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं अब आज की इस पोस्ट को।

Advertisement

 

HDFC Bank Education Loan App Full Review

Advertisement

एचडीएफसी बैंक के द्वारा एजुकेशन लोन काफी आसान शब्दों पर छात्रों को दिया जा रहा है ताकि वह अपने उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सके बैंक से एजुकेशन लेने के लिए आपको ऑनलाइन ऑफलाइन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं तभी जाकर आपको एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन मिल पाएगा हम आपको बता दें कि यहां पर जो भी लोन आपको मिलेगा उसे चुकाने के लिए 15 साल का समय दिया जाएगा एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं इस फोन को चुकाने के लिए आपको 15 वर्ष तक का समय मिलता है यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको एजुकेशन लोन आसानी से मिल जाएगा

 

HDFC Bank Education Loan App की विशेषताएं क्या है?

  • कोई मार्जिन मनी की आवश्यकता नहीं है
  • आयकर अधिनियम की धारा 80-ई के तहत कर लाभ
  • ऋण राशि पर कोई ऊपरी सीमा नहीं
  • लंबी अवधि के ऋण के परिणामस्वरूप आसान ईएमआई
  • संपार्श्विक सुरक्षा आवश्यकताओं में लचीलापन
  • एचडीएफसी के पास गिरवी रखी गई संपत्ति पर ऋण
  • छात्र विश्वविद्यालयों में आवेदन करना शुरू करने से पहले ही अपना शिक्षा ऋण पूर्व-अनुमोदित प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि ऋणदाता आपको साख योग्य पाता है और आपके पास एक साफ क्रेडिट इतिहास है, तो आपको संपार्श्विक/सुरक्षा की आवश्यकता के बिना शिक्षा ऋण के लिए अनुमोदित किया जा सकता है।
Advertisement

 

HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले आप HDFC Bank की वेबसाइट में जायेंगे।
  • इसके बाद अपने Education Loan को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको कौनसा Education Loan चाहिए उसे चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको Apply Online के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपनी बेसिक सी जानकारी डालनी होगी।
  • इसके बाद आपने आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना हैं।
  • अब बैंक आपकी प्रोफाइल कोप चेक करेगा।
  • आवेदन करने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी Loan सम्भंदित जानकारी देंगे।

इन्हें भी पढ़ें :- Olyv (SmartCoin) Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Olyv (SmartCoin) Instant Personal Loan App Full Review

Advertisement

HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन कितना मिलता है?

HDFC Bank Education Loan App से आप एजुकेशन लोन ले सकते हैं। आपको यहां से एजुकेशन लोन कम से कम 2 लाख रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- FlexPay Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? FlexPay Instant Personal Loan App Full Review

HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन कितने समय के लिए मिलता है?

आप किसी भी एप्लीकेशन से अगर लोन अप्लाई करते है तो आपको लोन को चुकाने के लिए समय दिया जाता है, तो अगर आप HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन लेते है तो आपको कम से कम 1 साल से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक का समय भी मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :- LoanFront Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? LoanFront Instant Personal Loan App Full Review

HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है?

HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन लेने पर आपको ब्याज भी लगता है। अगर आप HDFC Bank Education Loan App से लोन अप्लाई करते है तो आपको कम से कम 9% और ज्यादा से ज्यादा 15% तक का सालाना का ब्याज लग जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :- MoneyLoji Personal Loan App से लोन कैसे ले ? MoneyLoji Personal Loan App Full Review

HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है तो अगर HDFC Bank Education Loan App से लोन लेते है, तो आपको 0% से लेकर 2.5% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।

 

HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन लेने पर आपको कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

  • HDFC Bank Education Loan के लिए Student को कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ सकती है।
  • KYC डाक्यूमेंट्स जैसे की Aadhaar Card / PAN Card / Bank Details / Electricity Bill जैसे दस्तावजों की जरुरत पड़ सकती है।
  • स्टूडेंट के पास अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना आवश्यक है।
  • कास्ट सर्टिफिकेट/ इनकम सर्टिफिकेट और दूसरे आइडेंटिटी सर्टिफिकेट।
  • स्पेशल कोर्सेस के लिए आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • स्टूडेंट एडमिशन लेटर (Students Admission Letter)
  • स्टूडेंट के करंट कोर्सेस फ़ीस स्ट्रक्चर (Current Fees Structure)

इन्हें भी पढ़ें :- Piramal Finance Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Piramal Finance Personal Loan App Full Review

HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या पात्रता मापदण्ड है ?

  • आप Salaried/Self employed है तो आपको लोन मिल जाएगा।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए, तभी आपको HDFC Bank Education Loan App से एजुकेशन लोन मिल सकता है।
  • आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 46 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास source of income होना चाहिए।
  • आपकी monthly income सालाना की 15,000 होनी चाहिए।

 

HDFC Bank Education Loan App Customer Care Number

Phone Number – 1800 1600

Email ID :- loansupport@hdfcbank.com

Address – The Mall Road

Plot No B19/65, LGF, The Mall Mall Road Ludhiana, Punjab – 141001 India

 

तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे HDFC Bank Education Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, HDFC Bank Education Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, HDFC Bank Education Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, HDFC Bank Education Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, HDFC Bank Education Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, HDFC Bank Education Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, HDFC Bank Education Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, HDFC Bank Education Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने इस पोस्ट में जाना।

 

तो दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और इसके अलावा आपके मन में कोई डाउट है, तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है। आपका इतना कीमती समय देने के लिए बेहद शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।

About Sunny

Check Also

KMDC Loan Online Apply

KMDC Loan Online Apply- KMDC Loan Apply Process Details

Advertisement KMDC Loan Online Apply 2024: The Karnataka government has started KMDC Loan to provide …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement