FlexPay Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? FlexPay Instant Personal Loan App Full Review

Advertisement

तो दोस्तो आज के समय में हर परेशानी का हल सिर्फ और सिर्फ पैसा है, पैसे की मदद से आप किसी भी परेशानी से बाहर निकल सकते हो, पैसा इंसान की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। पैसा ही आज के समय में सब कुछ है, और पैसे के बिना इंसान अपनी जिंदगी में कुछ भी नही कर सकता। दोस्तों पैसा इंसान को उस हर मुसीबत से बाहर निकलता है जिसमे से निकलना असंभव होता है। तो दोस्तो पैसा इंसान को क्या से क्या करे देता है। मतलब की इंसान पैसे के लिए वो सब करने को त्यार हो जाता है जो वो नही करना चाहता। आज के समय में पैसा लोगो की पहचान है। पैसा नहीं होता हैं तो इंसान एक दूसरे को पहचानने से भी इन्कार कर देता है। और जब इंसान के पास पैसे होते है तो सब उनसे बात करना चाहते है, तब पराए लोग भी अपने बन जाते है। पैसा इंसान के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। तो दोस्तो क्या आप लोगो को भी पैसों की जरूरत पड़ गई है, और आपको कही से पैसे नही मिल पा रहे हैं, तो दोस्तो आपको अब परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्युकी आज आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ चुके हैं।

 

 

Advertisement

तो दोस्तो आज मैं आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हूं उसका नाम है FlexPay Instant Personal Loan App, तो दोस्तो आज हम जानेंगे की किस तरह आप घर बैठ FlexPay Instant Personal Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, FlexPay Instant Personal Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हम जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं अब आज की इस पोस्ट को।

 

FlexPay Instant Personal Loan App Full Review क्या है?

FlexPay Instant Personal Loan App एक ऑनलाइन लोन प्रोवाइडर ऐप है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर 2020 को हुई थी, इस ऐप के ज़रिए Salaried और Self Employed परसन आसानी से लोन अप्लाई कर लोन पा सकते हैं, यह अप्लीकेशन है मिनिमम 50,000 रुपये से लेकर पूरे 3,00,000 रुपये तक का लोन आप तक पहुँचाने का काम करता हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड कर अपना समर्थन दिखाया है, और साथ ही इस ऐप को पूरे 3.7 की रेटिंग यूज़र द्वारा दी गई है और यूज़र की संख्या क़रीब 45 लाख है।

Advertisement

 

FlexPay Instant Personal Loan App की विशेषताएं क्या है?

  • FlexPay Instant Personal Loan App से आपको कम से कम 50,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।
  • FlexPay Instant Personal Loan App काफ़ी ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन है, जो की NBFC और RBI रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है।
  • FlexPay Instant Personal Loan App से लोन अप्लाई करने पर बहुत ही कम दस्तावेज लगते है, आप सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन ले सकते हैं।
  • FlexPay Instant Personal Loan App से लोन अप्लाई करने पर आपको अच्छा खासा समय भी मिल जाता है रिपेमेंट करने के लिए, आपको 10 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय भी मिल जाता है।
  • FlexPay Instant Personal Loan App से आप किसी भी समय और कही से भी लोन अप्लाई कर सकते हैं, आपको 24×7 असिस्टेंट मिल जाते है।
  • FlexPay Instant Personal Loan App से लोन अप्लाई करने पर आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है, और 5 मिनट में लोन आपके अकाउंट में भी ट्रांसफर कर दिया जाता हैं।
  • FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कोई भी चार्जेस नही लगते, न ही कोई हिडेन चार्जेस लगते है।
  • FlexPay Instant Personal Loan App से आप ऑनलाइन ही लोन अप्लाई कर सकते हैं, आपको घर बैठे ही लोन मिल जाता है।
  • FlexPay Instant Personal Loan App से लोन अप्लाई करने का प्रोसेस काफी ज्यादा सरल है, आप बिना किसी दिक्कत के लोन अप्लाई कर सकते हैं।

 

FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें?

  • FlexPay Loan App से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा |
  • गूगल प्ले स्टोर से आपको FlexPay Loan App को डाउनलोड कर लेना है |
  • इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कर ले |
  • इसके बाद आपको अपनी कम्पनी का नाम और मासिक सैलरी को भर देना है |
  • फिर आपको अपने काम का एक्सपीरियंस को भर देना है |
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक की सम्पूर्ण डिटेल्स भर देनी है |
  • इसके बाद आपको अपना एड्रेस प्रूफ के रूम में आधार कार्ड पैन कार्ड के नंबर को भर दे |
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे जन्मतिथि , मैरिड स्टेटस अदि को डाल दे और आगे बढे के विकल्प पर प्रेस कर दे |
  • इसके बाद आपको अपने लोन की EMI का चयन करना होगा |
  • इन सभी प्रक्रियो के बाद आपको सबमिट के बटन पर प्रेस कर दे |
  • इन सभी प्रक्रियो के बाद आपके लोन की राशि अपने बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी |
  • इस प्रकार आप भी FlexPay Loan App के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है |

Advertisement

इन्हें भी पढ़ें :- IndiaLends Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? IndiaLends Instant Personal Loan App Full Review

FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन कितना मिलता है?

FlexPay Instant Personal Loan App से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपको यहां से पर्सनल लोन कम से कम 50,000 रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- CASHe Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? CASHe Instant Personal Loan App Full Review

FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

आप किसी भी एप्लीकेशन से अगर लोन अप्लाई करते है तो आपको लोन को चुकाने के लिए समय दिया जाता है, तो अगर आप FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन लेते है तो आपको कम से कम 10 महीने से लेकर ज्यादा से ज्यादा 36 महीने तक का समय भी मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :- LoanFront Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? LoanFront Instant Personal Loan App Full Review

FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है?

FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको ब्याज भी लगता है। अगर आप FlexPay Instant Personal Loan App से लोन अप्लाई करते है तो आपको कम से कम 19% और ज्यादा से ज्यादा 55% तक का सालाना का ब्याज लग जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :- Poonawalla Fincorp Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Poonawalla Fincorp Personal Loan App Full Review

FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है तो अगर FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेते है, तो आपको 0 से लेकर 1,250 रुपए तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।

 

FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी।

इन्हें भी पढ़ें :- Navi Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Navi Personal Loan App Full Review

FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या पात्रता मापदण्ड है ?

  • आप Salaried/Self employed है तो आपको लोन मिल जाएगा।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए, तभी आपको FlexPay Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन मिल सकता है।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास source of income होना चाहिए।
  • आपकी monthly income सालाना की 15,000 होनी चाहिए।

 

FlexPay Instant Personal Loan App Customer Care Number

Phone Number :- +91-40-4617-5151

Email ID:- support@flexpay.in

Address :- Unit A, 9th Floor, MJR Magnifique, Khajaguda X Roads,

Raidurgam, Hyderabad, Telangana- 500008

 

 

तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे FlexPay Instant Personal Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, FlexPay Instant Personal Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, FlexPay Instant Personal Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने इस पोस्ट में जाना।

 

तो दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और इसके अलावा आपके मन में कोई डाउट है, तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है। आपका इतना कीमती समय देने के लिए बेहद शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।

About Sunny

Check Also

Finnable Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Finnable Instant Personal Loan App Full Review

Advertisement तो दोस्तो आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट में। तो दोस्तो क्या आपकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement